Himachal Pradesh GK Questions In Hindi । हिमाचल प्रदेश जीके क्वेश्चन

HP GK IN  HINDI(हिमाचल प्रदेश जीके)-दोस्तों भारत देश में सरकारी नौकरी की तैयारी अधिकतर सभी लोग करते हैं। भारत में बहुत कम लोग होते हैं जो अपना खुद का बिजनेस और प्राइवेट नौकरी करते हैं। यहां के लोग सरकारी नौकरी पाने के लिए काफी मेहनत करते हैं और हर प्रकार की पढ़ाई पूरी करते हैं। ऐसे में सरकारी नौकरी लेने के लिए हमें कई प्रकार के एग्जाम पास करने होते हैं जिसमें अलग-अलग प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं। वहीं अधिकतर कंपटीशन परीक्षा में सामान्य ज्ञान यानी जीके के सवाल पूछे ही जाते हैं।

सिविल सर्विसेज, बैंकिंग, रेलवे, या कोई भी कंपटीशन एग्जाम में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल काफी महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे में इस लेख के द्वारा हम आपको Himachal Pradesh GK Questions In Hindi से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल बताने वाले हैं जिस पर कर आप राज्य के कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। आज हम आपको Himachal Pradesh GK Questions या Himachal Pradesh GK Questions In Hindi से जुड़ा सारी चीजों के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

इन सवालों का प्रेक्टिस करके या अच्छे से पढ़ाई करके आप कोई भी कंपटीशन में अच्छा अंक प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी हिमाचल प्रदेश के कोई भी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं और हिमाचल प्रदेश राज्य से जुड़ा सामान्य ज्ञान के सवालों की प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Himachal Pradesh GK के सवालों को ध्यान से पढ़ें और प्रैक्टिस करें और अपने उत्तर की जाँच नीचे दी गयी उत्तर तालिका से मिलान करें।

Himachal Pradesh Gk Questions In Hindi / Himachal Pradesh Gk Practice Set

  1. मौजूद समय में हिमाचल प्रदेश राज्य में कितने राष्ट्रीय उद्यान मौजूद है?

(A) 1

(B) 5

(C) 3

(D) 4

  1. हिमाचल प्रदेश राज्य का राष्ट्रीय पुष्प कौन सा है?

(A) गुलाबी बुरांश

(B) सफेद गुलाब

(C) सूर्यमुखी

(D) पलाश

  1. हिमाचल प्रदेश का मशहूर हिमालयन नेशनल पार्क किस जिले में स्थित है?

(A) सिरमौर

(B) कुल्लू

(C) ऊना

(D) चंबा

  1. हिमाचल प्रदेश का राज्य वृक्ष क्या है?

(A) आम

(B) देवदार

(C) सेब

(D) चील

  1. हिमाचल प्रदेश में कुल कितने वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी यानी वन्य जीव अभ्यारण्य मौजूद है?

(A) 30

(B) 31

(C) 32

(D) 33

  1. हिमाचल प्रदेश मैं कौन सा ऐसा जिला है जो अपने रुमाल कला के चलते चारों तरफ प्रसिद्ध है?

(A) किन्नौर

(B) चंबा

(C) हमीरपुर

(D) कुल्लू

  1. हिमाचल प्रदेश में होने वाला मशहूर भुण्डा त्यौहार किस देवता से जुड़ा हुआ है?

(A) परशुराम

(B) शंकर

(C) विष्णु

(D) रेणुका

  1. हिमाचल प्रदेश में होने वाला झांकी वहां के किस जिले का लोक नृत्य है?

(A) मण्डी

(B) कुल्लू

(C) कांगड़ा

(D) चम्बा

  1. भारत में मौजूद प्रसिद्ध और मशहूर ज्वालामुखी नाम पर्यटन स्थल किस राज्य में स्थित है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) ओडिशा

(D) कश्मीर

  1. निम्नलिखित में से कौन सा पक्षी हिमाचल प्रदेश का राज्य पक्षी माना जाता है?

(A) मोर

(B) जूजूराना

(C) मोनाल

(D) किंगफिशर

  1. हिमाचल प्रदेश का मशहूर कालीबारी मंदिर कहां पर स्थित है?

(A) सोलन

(B) ऊना

(C) कुल्लू

(D) शिमला

  1. हिमाचल प्रदेश के लाहौल घाटी में होने वाला लोकप्रिय नृत्य का नाम क्या है?

(A) कीकली व भांगड़ा

(B) झूरी व रासो

(C) नाटी व स्वांगटेगी

(D) शन व शाबू

  1. हिमाचल प्रदेश में हिडिम्बा देवी का मंदिर कहां पर स्थित है?

(A) हाटकोटी

(B) रेणुका

(C) मनाली

(D) सराहन

  1. रौशनी देवी और कमला रानी ने अपना नाम किस क्षेत्र में रौशन किया है?

(A) गलीच बुनाई

(B) लोकगीत

(C) भित्ति चित्रांकन

(D) कशीदाकारी

  1. हिमाचल प्रदेश के कौन से शहर को छोटा ल्हासा नाम से जाना जाता है?

(A) पालमपुर

(B) धर्मशाला

(C) बैजनाथ
(D) कांगड़ा

  1. हिमाचल प्रदेश का मशहूर त्रिलोकनाथ मंदिर कहां स्थित है?

(A) चंबा में

(B) किन्नौर में

(C) मंडी में

(D) लाहौल एवं स्पीति में

  1. हिमाचल प्रदेश का चिंतपूर्णी मंदिर किस जिले में मौजूद है?

(A) कांगड़ा

(B) शिमला

(C) हमीरपुर

(D) ऊना

  1. हिमाचल प्रदेश के सबसे पहले लोक प्रशासनिक संस्थान के निर्देशक का क्या नाम था?

(A) टी. एस. नेगी

(B) मोहनलाल

(C) एन. सी. मेहता

(D) बी. के. शर्मा

  1. मंडी में मौजूद किसी मंदिर का संबंध शिवरात्रि पर्व से जुड़ा हुआ है?

(A) टारना देवी मंदिर

(B) भूतनाथ मंदिर

(C) त्रिलोकीनाथ मंदिर

(D) पंचवक्त्र मंदिर

  1. हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक शहर का नाम क्या है?

(A) बद्दी

(B) नांगल

(C) शिमला

(D) सोलन

Himachal Pradesh GK Questions In Hindi
Himachal Pradesh GK Questions In Hindi
  1. हिमाचल प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले का सर्वाधिक विकास हुआ है?

(A) सोलन

(B) शिमला

(C) कांगड़ा

(D) बिलासपुर

  1. हिमाचल प्रदेश में मौजूद कौन सा नदी सबसे ज्यादा विद्युत उत्पन्न करने का क्षमता रखता है?

(A) चिनाब

(B) व्यास

(C) सतलुज

(D) रावी

  1. हिमाचल प्रदेश में काटोज राजपूत वंश का संस्थापक का नाम क्या था?

(A) सुशर्मा

(B) मौर

(C) संसारचंद

(D) वीरचंद

  1. शिमला में भारत छोड़ो आंदोलन का संचालन किसके द्वारा किया गया था?

(A) बाबा कांशीराम

(B) सोमनाथ

(C) चौधरी शमशेर सिंह

(D) राजकुमारी अमृत कौर

  1. हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में सबसे ज्यादा वर्षा होती है?

(A) बिलासपुर

(B) कुल्लू

(C) मंडी

(D) कॉगड़ा

  1. हिमाचल प्रदेश के गठन के वक्त कितने जिले मौजूद थे?

(A) 6

(B) 5

(C) 4

(D) 3

  1. हिमाचल प्रदेश राज्य को पूर्ण राज्य का दर्जा किस साल दिया गया था?

(A) 15 अप्रैल 1948

(B) 25 अगस्त 1986

(C) 25 जनवरी 1971

(D) 1 नवंबर 1966

  1. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सबसे कम गांव मौजूद है?

(A) सिरमौर

(B) बिलासपुर

(C) लाहौल-स्पीति

(D) कुल्लू

  1. हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में सबसे ज्यादा गांव की संख्या मौजूद है?

(A) हमीरपुर

(B) बिलासपुर

(C) मण्डी

(D) कांगड़ा

  1. हिमाचल प्रदेश में मौजूद वर्तमान विधानसभा का निर्माण किस साल में किया गया था?

(A) 1925 में

(B) 1935 में

(C) 1945 में

(D) 1955 में

  1. शिमला शहर की स्थापना किस साल की गई थी?

(A) 1852 में

(B) 1862 में

(C) 1872 में

(D) 1882 में

  1. हिमाचल प्रदेश को भारत में कौन सा राज्य के रूप में शामिल किया गया था?

(A) 15 वां

(B) 18 वां

(C) 21 वां

(D) 23 वां

  1. हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र में भागती भाषा बोली जाती है?

(A) कांगड़ा

(B) सोलन

(C) बिलासपुर

(D) ऊना

  1. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का मुख्यालय कहां पर मौजूद है?

(A) शिमला

(B) ऊना

(C) सोलन

(D) किन्नौर

  1. हिमाचल प्रदेश में मौजूद सबसे विस्तृत नदी का नाम क्या है?

(A) रावी

(B) सतलुज

(C) चिनाब

(D) व्यास

  1. हिमाचल प्रदेश से होकर कुल कितने यमुना की सहायक नदी गुजरती है?

(A) 16

(B) 8

(C) 5

(D) 3 

  1. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थिति बहल घाटी की औसतन ऊंचाई कितनी है?

(A) 800 मीटर

(B) 900 मीटर

(C) 1000 मीटर

(D) 1200 मीटर

  1. हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित झील का नाम क्या है?

(A) मणिमहेश झील

(B) चन्द्रताल झील

(C) डल झील

(D) महाकाली

  1. निम्नलिखित में से कौन सा नदी शिमला जिले से कोई भी संबंध नहीं रखता है?

(A) पब्बर नदी

(B) सतलुज नदी

(C) व्यास नदी

(D) गिरी नदी

  1. हिमाचल प्रदेश में मौजूद सबसे बड़ी प्राकृतिक झील का नाम क्या है?

(A) कमरुनाग

(B) पाराशर

(C) रेणुका झील

(D) नाको

उत्तरमाला-

ऊपर दिए गए सभी Himachal Pradesh gk Questions का उत्तर आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं:-

1. (B) 2. (A) 3. (B) 4. (B) 5. (C) 6. (B) 7. (A) 8. (D) 9. (B) 10. (B)
11. (D) 12. (D) 13. (C) 14. (B) 15. (B) 16. (D) 17. (D) 18. (D) 19. (B) 20. (A)
21. (A) 22. (C) 23. (A) 24. (D) 25. (D) 26. (C) 27. (C) 28. (D) 29. (D) 30. (A)
31. (A) 32. (B) 33. (B) 34.(A) 35. (B) 36. (C) 37. (A) 38. (A) 39. (C) 40. (C)

निष्कर्ष:

ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको Himachal Pradesh GK Questions या Himachal Pradesh GK Questions In Hindi के बारे में विस्तार से बताया है। राज्य में अलग-अलग प्रकार के सरकारी नौकरी पाने के लिए कई तरह के परीक्षा पास करना होता है जिसमें हिमाचल प्रदेश से जुड़ा सामान्य ज्ञान का सवाल रहता है। यह सारे सवाल परीक्षा को पास करने के लिए काफी ज्यादा जरूरी होता है।

इसलिए आपको Himachal Pradesh GK Questions In Hindi को अच्छे तरीके से बनाना चाहिए इससे आपको परीक्षा में काफी ज्यादा आसानी होगी और आप अपने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर पाएंगे। उम्मीद करता हूं कि इस लेख से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी और यह लेख आपको पसंद भी आया होगा इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

इन्हें भी पढ़ें-

Leave a comment