Chhattisgarh GK Questions-इस पोस्ट के माध्यमसे हम आज आपके लिए Chhattisgarh gk Questions in Hindi के प्रश्नोत्तर लेकर आये। यह सभी (chhattisgarh gk) प्रश्नोत्तर आपकी एक दिवसीय परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह प्रश्न अक्सर One Day Exam परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। यह सभी चुनिंदा छत्तीसगढ़ जीके क्वेश्चन आपके लिए एकत्रित किये गये हैं।
छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 100
छत्तीसगढ़ राज्य की जनसंख्या करीब 3 करोड़ है जिसकी स्थापना 1 नवंबर सन 2000 इसी में की गई थी। आपकी जानकारी के मुताबिक बता दे की छत्तीसगढ़ राज्य को मध्य प्रदेश से अलग करके बनाया गया था इसलिए हर साल 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ राज्य की सभी दिशाओं के स्थलीय सीमा 7 अलग-अलग राज्यों से स्पर्श करती है जो निम्न वत है-आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तर प्रदेश
छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के प्रश्न अक्सर राज्य पुलिस,लेखपाल,रेलवे,एसएसटी व स्टेट पीसीएस की परीक्षाओं में पूछ लिए जाते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को Chhattisgarh gk Questions in Hindi जरूर पढ़ने चाहिए, क्योंकि छत्तीसगढ़ जीके क्वेश्चन इन हिंदी टॉपिक,परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।
Chhattisgarh GK in Hindi । Chhattisgarh GK Question in Hindi
- छत्तीसगढ़ राज्य के साथ किस राज्य की सीमा सबसे अधिक साझा होती है? उत्तर-उड़ीसा
- इतिहास के कौन से आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी जी दूसरी बार छत्तीसगढ़ गए थे? उत्तर-सविनय अवज्ञा आंदोलन
- वह कौन सा समाचार पत्र है जो छत्तीसगढ़ के औपनिवेशिक काल में प्रकाशित नहीं किया गया था? उत्तर-प्रताप
- छत्तीसगढ़ प्रांत में सन 1910 ई.वी. में कौन सा विद्रोह शुरू हुआ था? उत्तर-भूमकल विद्रोह
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष के कुल पदों की संख्या में से महिलाओं के लिए कितने पद आरक्षित किए गए हैं? उत्तर-आधे पद (1/2)
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 के अनुसार कौन राज्य चुनाव आयोग के परामर्श से पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करना व उनके संचालन के नियम बनाएगी? उत्तर-राज्य सरकार
- हीरे की किम्बरलाइट पाइप, छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले के मैनपुर क्षेत्र से प्राप्त हुए हैं? उत्तर-गरियाबाद
- टिन अयस्क को कैसिटराइट भी कहा जाता है इस अयस्क की सूचना छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में पाई गई थी? उत्तर-दंतेवाड़ा
- 14वीं शताब्दी में छत्तीसगढ़ राज्य पर किस राजवंश ने शासन किया था? उत्तर-हैहय वंश
- डिप्टी कमिश्नर शिप में छत्तीसगढ़ राज्य का गठन सन 1854 में किया गया था, उस समय इसका मुख्यालय कहां था? उत्तर-रायपुर
- छत्तीसगढ़ के दक्षिण पश्चिम में कौन सा राज्य स्थित है, जिसकी सीमा इसके साथ साझा होती है? उत्तर-महाराष्ट्र
- छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तर दिशा में किस पर्वत के उच्च श्रेणी पठार पाये जाते हैं? उत्तर-सतपुड़ा
- छत्तीसगढ़ राज्य का एक प्रमुख लोक नृत्य ( एकल नाटक) कौन सा है? उत्तर-पंडवानी
- छत्तीसगढ़ राज्य में विवाह समारोहों के दौरान कौन सा लोकगीत गया जाता है? उत्तर-बिहाव
- छत्तीसगढ़ राज्य के लोक नृत्य में से एक प्रकार का नृत्य ऐसा भी है जिसे तोता नृत्य भी कहा जाता है, बताइए। उत्तर-सुआ नाच
- छत्तीसगढ़ के त्यौहारों में से वह कौन सा त्यौहार है, जिसे रथ उत्सव के रूप में मनाया जाता है? उत्तर-गोंचा त्यौहार
Chhattisgarh GK Questions in Hindi pdf
- छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में पायी जाने वाली जनजातियां कौन-कौन सी हैं? उत्तर-हल्बा, गोंड ,मुड़िया/मुरिया
- अचानकमार अमरकंटक बायोस्फियर रिज़र्व किस राज्य में स्थित है? उत्तर-छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश राज्य
- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कौन सा चिड़ियाघर स्थित है? उत्तर-कानन पेंडारी चिड़ियाघर
- छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले का मुख्यालय बताइए? उत्तर-बैकुंठपुर
- वर्ष 2019 में छत्तीसगढ़ के किस जिले का गठन हुआ? उत्तर-गौरेला पेंड्रा मरवाही
- आकांक्षी परिवर्तन जिलों के कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के आठ सबसे अधिक नक्सल प्रभावित जिलों में विकास की पहल के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने किस संगठन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए? उत्तर-टाटा ट्रस्ट
- छत्तीसगढ़ में भोपालपट्टनम संघर्ष विद्रोह कब हुआ था? उत्तर-सन 1795 ई.
- छत्तीसगढ़ में केंचुली वंश की दो प्रमुख शाखाओं के नाम बताइए? उत्तर-रायपुर और रतनपुर
- राजर्षि तुल्य वंश के संस्थापक का नाम बताइए? उत्तर-शूर
- छत्तीसगढ़ राज्य के पश्चिम में कौन सा राज्य स्थित है, जो सीमा भी साझा करता है? उत्तर-मध्य प्रदेश
- छत्तीसगढ़ की नदी द्रोड़ियां कौन-कौन सी हैं? उत्तर-ब्राह्मणी द्रोणी, नर्मदा द्रोणी, महानदी द्रोणी
- वह कौन सा राज्य है जो छत्तीसगढ़ के पूर्व में स्थित है और सीमा भी साझा करता है? उत्तर-उड़ीसा
- चरण दास चोर नामक प्रसिद्ध नाटक किसने लिखा था? उत्तर-हबीब तनवीर
- दीपावली के त्यौहार में छत्तीसगढ़ में कौन सा लोकगीत गया जाता है? उत्तर-दोहे
- वर्षा ऋतु की समाप्ति और बसंत ऋतु के आगमन पर कौन सा लोक नृत्य छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है? उत्तर-करमा
- मड़ई उत्सव छत्तीसगढ़ में कब से कब तक मनाया जाता है? उत्तर-दिसंबर से मार्च तक
- छत्तीसगढ़ की जनजाति गोंड का नाम, तेलगु भाषा के शब्द कोंडा से लिया गया है, इसका शाब्दिक अर्थ क्या है? उत्तर-पहाड़
- छत्तीसगढ़ के किस भाग में यूरोपीय बोलियों का प्रचलन है? केंद्रीय भाग में
- भारतीय खान ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार भारत के उत्पादित कुल स्टील का कितना प्रतिशत छत्तीसगढ़ में उत्पादन किया जाता है? उत्तर-13%
- भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ में मानव निर्मित जंगल सफारी का उद्घाटन कहां पर किया गया? उत्तर-रायपुर
Chhattisgarh GK Questions in Hindi
- फिंगरप्रिंट ब्यूरो ऑफ़ पुलिस का मुख्यालय छत्तीसगढ़ में कहां पर है? उत्तर-रायपुर में
- छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले का मुख्यालय बताइए? उत्तर-जगदलपुर
- छत्तीसगढ़ राज्य में क्रमशः राज्यसभा, लोकसभा और विधानसभा सीटें कितनी-कितनी है? उत्तर-5, 10, 90 सीटें
- मध्य प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2000 के तहत छत्तीसगढ़ में मध्य प्रदेश के कितने जिले शामिल किए गए हैं? उत्तर-16
- सिकासार जल विद्युत परियोजना छत्तीसगढ़ में किस नदी पर बनाई गई है? उत्तर-पैरी नदी
- गंगरेल जल विद्युत परियोजना छत्तीसगढ़ में किस नदी पर संचालित है? उत्तर-महानदी
- छत्तीसगढ़ के कृषि जलवायु जॉन के मुताबिक कौन सा जिला छत्तीसगढ़ के मैदानी क्षेत्र में स्थित है? उत्तर-दुर्ग जिला
- छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़ मित्र नामक मासिक पत्रिका का शुभारंभ वर्ष 1900 में किया गया था, उस प्रसिद्ध व्यक्ति का नाम क्या था? उत्तर-पंडित माधव राव सप्रे
- छत्तीसगढ़ बेसिन के दक्षिण में स्थित बस्तर उच्च भूमि को किस नाम से जाना जाता है? उत्तर-दंडकारण्य
- छत्तीसगढ़ राज्य में हल्बा विद्रोह कब शुरू हुआ था? उत्तर-सन 1774 में
- छत्तीसगढ़ी भाषा को विधानसभा में राज्य भाषा का दर्जा प्राप्त होने के पश्चात किस तिथि को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है? उत्तर-28 नवंबर सन 2007 से
- छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख त्योहार जो धरती माता की श्रद्धा में मनाया जाता है? उत्तर-सरहुल महोत्सव
- देवदास बंजारे को किस प्रसिद्ध नृत्य शैली के लोक नर्तक के रूप में जाना जाता है? उत्तर-पंथी डांस
- छत्तीसगढ़ में नाक में पहने जाने वाले आभूषण को क्या कहा जाता है? उत्तर-फूल्ली
- सुरूज बाई खांडे कौन सी प्रसिद्ध गायन शैली से जुड़ी थी? उत्तर-भरथरी
- छत्तीसगढ़ राज्य के महाधिवक्ता को किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है? छत्तीसगढ़ के राज्यपाल द्वारा
- छत्तीसगढ़ में पाए जाने वाले कोयला क्षेत्र कितने हैं? उत्तर-कुल 12
- छत्तीसगढ़ में पाई जाने वाली लोह अयस्क भंडारित चट्टानों को दुनिया भर में किस नाम से जाना जाता है? उत्तर-हेमेटाइट
- छत्तीसगढ़ राज्य में स्थापित बाल्को (BALCO)एल्यूमीनियम कारखाना,किस जिले में स्थापित किया गया है? उत्तर-कोरबा
- छत्तीसगढ़ राज्य में खनिज संसाधनों की खोज के लिए कौन सी राज्य एजेंसी कार्य कर रही है? उत्तर-भू विज्ञान और खनन निदेशालय
- ऊंच नीच नामक प्रसिद्ध नाटक छत्तीसगढ़ के किस लेखक द्वारा लिखा गया है? उत्तर-खूबचंद बघेल
- छत्तीसगढ़ की जनजाति द्वारा की जाने वाली एक प्रकार की चित्रकारी को क्या कहा जाता है? उत्तर-पिथोरा शैली
छत्तीसगढ़ gk सामान्य ज्ञान
- छत्तीसगढ़ राज्य का कुल क्षेत्रफल वनों से कितने प्रतिशत आच्छादित है? उत्तर-33 प्रतिशत
- चिरिमिरी कोयला क्षेत्र छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में पाया जाता है? उत्तर-कोरिया जिला
- छत्तीसगढ़ के किस जिले में लौह अयस्क का भंडार सबसे अधिक पाया जाता है? उत्तर-दंतेवाड़ा
- टाइगर रिजर्व इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है? उत्तर-बीजापुर जिला
- किस आंदोलन के दूसरे चरण (वर्ष 1933) में महात्मा गांधी छत्तीसगढ़ दूसरी बार गए थे? उत्तर-सविनय अवज्ञा आंदोलन
- कलचुरी शासको द्वारा छत्तीसगढ़ में किस मंदिर का निर्माण करवाया गया था? उत्तर-रतनपुर मंदिर
- छत्तीसगढ़ की किन गुफाओं में धरती पर मौजूद सबसे पुरानी मूर्तियां रखी हुई हैं, जो स्पेनिश और मैक्सिकन मूर्तियों की तरह दिखाई देती है? उत्तर-सिंघनपुर गुफाएं
- छत्तीसगढ़ में जनजाति सलाहकार परिषद में अधिकतम कितने सदस्य होते हैं? उत्तर-20
- अकेले रहने वाली स्वदेशी जनजातियां गोंद और अबूझमाड़िया किन पहाड़ियों पर्वत श्रेणियां के घने जंगलों में निवास करते हैं? उत्तर-अबूझमाड़ पहाड़ियां
- व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन के समय छत्तीसगढ़ के रायपुर में व्यक्तिगत सत्याग्रही के रूप में किस चुना गया था? उत्तर-रवि शंकर शुक्ल
- खुटाघाट बांध का निर्माण किस नदी के ऊपर किया गया था? उत्तर-खारंग नदी
- लोक भाषा में बनने वाली पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म का नाम बताइए? उत्तर-कही देबे संदेश
- छत्तीसगढ़ में कितने ब्लॉक या जनपद पंचायतें हैं? उत्तर-146
- छत्तीसगढ़ की किस नदी का उद्गम स्थल कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर तहसील की पहाड़ियों से है? उत्तर-तांदुला नदी
निष्कर्ष- General Knowledge Chhattisgarh GK
आशा करते हैं ऊपर दिये गये chhattisgarh gk questions in hindi प्रश्नोत्तर से आपका ज्ञानवर्धन हुआ होगा। ऐसे ही अलग अलग राज्यों और महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों के लिए हमारे साथ कनेक्ट रहें। हम आपकी तैयारी करवाने के लिए तत्पर हैं। chhattisgarh gk question से सम्बन्धित कोई भी क्वेरी हो हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताएं। धन्यवाद…
इन्हें भी पढ़े-