Uttarakhand GK-आज हम इस पोस्ट में उत्तराखंड राज्य की सभी सरकारी एवं गैर सरकारी परीक्षाओं के लिए 100 से अधिक महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह लेकर आए हैं। इसमें बहुत सारे प्रश्न पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आने वाली परीक्षाओं के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। Uttarakhand GK in Hindi से जुड़े यह प्रश्न उत्तराखंड राज्य परीक्षाओं के अलावा अन्य परीक्षाओं जैसे-यूपीएससी, एनडीए, आईबीपीएस, एसएससी, बीएसएफ, सीडीएस, स्टेट पीएससी, बैंक, स्टेट पुलिस भर्ती आदि के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।
Uttarakhand GK Questions in Hindi-उत्तराखंड जीके क्वेश्चन आंसर
प्रश्न-उत्तराखंड भारत का कौन से नंबर का राज्य बना? 27वां
प्रश्न-उत्तराखंड राज्य की स्थापना कब हुई थी? 1 नवंबर सन 2000 को
प्रश्न-उत्तराखंड राज्य का क्षेत्रफल कितना है? 54483 वर्ग किलोमीटर
प्रश्न-उत्तराखंड राज्य हिमालय के किस भाग में बसा हुआ है? पूर्व मध्य भाग
प्रश्न-उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ? नित्यानंद स्वामी जी को
प्रश्न-उत्तराखंड राज्य के पहले राज्यपाल कौन बने थे? सुरजीत सिंह बरनाला
प्रश्न-उत्तराखंड राज्य के पहले चीफ जस्टिस का नाम बताइए? जस्टिस ए ए देसाई
प्रश्न-उत्तराखंड का गांधी किसे कहते हैं? इंद्रमणि बाडोनी
प्रश्न-उत्तराखंड राज्य में कुल कितने जिले हैं? 13
प्रश्न-उत्तराखंड राज्य के सबसे अधिक क्षेत्रफल वाले जिले का नाम क्या है? चमोली
प्रश्न-उत्तराखंड राज्य का राज्य पक्षी कौन है? मोनाल
प्रश्न-उत्तराखंड राज्य की दूसरी राजभाषा कौन सी है? संस्कृत
प्रश्न-उत्तराखंड का सबसे बड़ा हिम्मत कौन सा है? गंगोत्री
प्रश्न-उत्तराखंड का सबसे कम क्षेत्रफल वाला जिला कौन सा है? चंपावत
प्रश्न-उत्तराखंड राज्य के कितने नगरों में नगर निगम है? 6
प्रश्न-अस्कोट वन्यजीव सेंचुरी कहां पर स्थित है? पिथौरागढ़
प्रश्न-उत्तराखंड के उसे हिल स्टेशन का नाम बताइए जिसे पहाड़ों की रानी कहा जाता है? मसूरी
प्रश्न-उत्तराखंड राज्य में कितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं? 14
Uttarakhand GK Question
प्रश्न-उत्तराखंड का कौन सा धाम/मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल है? केदारनाथ
प्रश्न-उत्तराखंड राज्य के चारों धामों में सबसे अधिक ऊंचाई पर कौन सा धाम स्थित है? केदारनाथ
प्रश्न-उत्तराखंड के चार धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ तथा केदारनाथ किन-किन जिलों में स्थित हैं? उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली
प्रश्न-उत्तराखंड का सबसे अधिक क्षेत्रफल वाला वन्य जीव विहार कौन सा है? केदारनाथ वन्य जीव विहार
प्रश्न-उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र की ज्यादातर मिट्टी का ph मान कितना है? 5.5 एवं 6.5 के बीच
प्रश्न-उत्तराखंड में उगाई जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण फसलें कौन सी हैं? गेहूं धान आलू और मण्डुवा
प्रश्न-उत्तराखंड में खेती करने योग्य भूमि कितने प्रतिशत है? 13%
प्रश्न-उत्तराखंड राज्य में उत्पादित मण्डुवा (कोदा) अनाज का निर्यात कौन से विदेशी देश में किया जाता है? जापान
प्रश्न-उत्तराखंड में चाय की खेती को कब और किसने शुरू किया था? सन 1824 में विशप हेबर ने
प्रश्न-राज्य में सबसे अधिक क्षेत्रफल में बोई जाने वाली दो फसले कौन सी हैं? गेहूं और चावल
प्रश्न-उत्तराखंड की शीतकालीन राजधानी किसे बनाया जाता है? देहरादून
प्रश्न-कैलाश मानसरोवर यात्रा कौन से डरे से होकर निकलती है? लिपुलेख दर्रा
Uttarakhand GK in Hindi Question Answer
प्रश्न-उत्तराखंड में भारत का पहला वन चिकित्सा केंद्र कहां बनाया गया है? रानीखेत में
प्रश्न-भारत का पहला पोलिनेटर पार्क किस राज्य में खोला गया? उत्तराखंड
प्रश्न-भारत के पहले घास संरक्षण केंद्र का उद्घाटन किस राज्य में किया गया? उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में
प्रश्न-शत प्रतिशत साक्षरता वाला देश का पहला जिला कौन सा है? देहरादून उत्तराखंड
प्रश्न-बटर फेस्टिवल उत्तराखंड में कहां मनाया जाता है? दयारा बुग्याल उत्तरकाशी में
प्रश्न-उत्तराखंड में कौन सी जनजाति सबसे कम पाई जाती है? पिथौरागढ़ जिले में रहने वाली वनराज जनजाति
uttarakhand gk question answer in hindi
प्रश्न-उत्तराखंड में रहने वाली पहली महिला कौन सी है जिन्होंने माउंट एवरेस्ट चोटी फतह की? बछेंद्री पाल इन्होंने वर्ष 1984 में माउंट एवरेस्ट फतह की थी
प्रश्न-उत्तराखंड राज्य की किस जनजाति में बहुपति प्रथा का प्रचलन देखा जाता है? जोनसारी
प्रश्न-उत्तराखंड राज्य की स्थापना की तिथि कौन सी है? 9 नवंबर सन 2000
प्रश्न-उत्तराखंड का पुराना नाम बदलकर उत्तरांचल से उत्तराखंड कब किया गया? 1 जनवरी सन 2007
प्रश्न-उत्तराखंड में पालकी योजना क्या है? यह एक प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा है।
प्रश्न-रानीखेत नगर की स्थापना कब की गई थी? सन 1869 ई में
प्रश्न-नैनीताल की खोज किस ब्रिटिश व्यक्ति द्वारा की गई थी? पी बैरन
प्रश्न-उत्तराखंड में गढ़वाली क्षेत्र का प्रचलित गायन नृत्य कौन सा है? झुमेलो गायन नृत्य
प्रश्न-उत्तराखंड के उत्तर दिशा में कौन सा जिला स्थित है? उत्तरकाशी
प्रश्न-एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने वाले उत्तराखंड के पहले व्यक्ति कौन है? हरिश्चंद्र रावत 1965
प्रश्न-संत नगरी के नाम से उत्तराखंड का कौन सा नगर प्रसिद्ध है? ऋषिकेश
प्रश्न-उत्तराखंड के पूर्वी दिशा में कौन सा देश सीमा साझा करता है? नेपाल
प्रश्न-उत्तराखंड में कुल कितने मंडल हैं? दो मंडल गढ़वाल और कुमाऊं
प्रश्न-उत्तराखंड राज्य का कितने प्रतिशत भाग वनों से ढका हुआ है? 45.43 प्रतिशत
प्रश्न-उत्तराखंड के पश्चिम दिशा में कौन सा राज्य सीमा साझा करता है? हिमाचल प्रदेश
प्रश्न-उत्तराखंड की प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी का नाम क्या है जिसे बैडमिंटन क्वीन के नाम से भी जाना जाता है? मधुमिता बिष्ट
प्रश्न-उत्तराखंड का वह प्रसिद्ध स्थान कौन सा है जिसे लीची नगर के नाम से भी जाना जाता है? देहरादून
प्रश्न-उत्तराखंड में स्थित सबसे ऊंचे बांध का नाम क्या है? टिहरी बांध जो भागीरथी नदी पर बनाया गया
प्रश्न-उत्तराखंड में कागज का सबसे बड़ा कारखाना कहां पर स्थित है? नैनीताल (लाल कुआं)
Uttarakhand GK Test in Hindi
प्रश्न-उत्तराखंड राज्य के विभाजन का मूल कारण बताइए? पर्वतीय लोगों का पिछड़ापन एवं निर्धनता
प्रश्न-उत्तराखंड राज्य में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार वहां की जनसंख्या कितनी है? 101 लाख
प्रश्न-सात ताल झील उत्तराखंड के किस जिले में स्थित है? नैनीताल
प्रश्न-उत्तराखंड का प्रसिद्ध नीलकंठ मंदिर कहां पर स्थित है? पौड़ी जिले में
प्रश्न-उत्तराखंड का राजकीय फूल कौन सा है? ब्रह्म कमल
प्रश्न-उत्तराखंड में स्थित सबसे पुराना इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय कौन सा है? रुड़की विश्वविद्यालय
प्रश्न-उत्तराखंड का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर कौन सा है? नंदा देवी पर्वत शिखर
प्रश्न-हुक्का क्लब उत्तराखंड के किस जिले में स्थित है? अल्मोड़ा
प्रश्न-प्रसिद्ध ऋषिकेश तीर्थ स्थल उत्तराखंड में किस नदी के किनारे बसा हुआ है? गंगा नदी
प्रश्न-उत्तराखंड राज्य में कितने राष्ट्रीय उद्यान है? 6
प्रश्न-उत्तराखंड में चलाए गए चिपको आंदोलन के प्रणेता कौन थे? सुंदरलाल बहुगुणा
प्रश्न-उत्तराखंड की कुल लंबाई पूरब से पश्चिम तक कितनी है? 358 किलोमीटर
प्रश्न-उत्तराखंड की कुल चौड़ाई उत्तर से दक्षिण तक कितनी है? 320 किलोमीटर
प्रश्न-उत्तराखंड राज्य की आय का प्रमुख स्रोत क्या है? वन संसाधन और पर्यटन
प्रश्न-उत्तराखंड में उच्च न्यायालय कहां बनाया गया है? नैनीताल
प्रश्न-उत्तराखंड में चलाए गए प्रसिद्ध आंदोलन नीति आंदोलन का उद्देश्य क्या था? वृक्षारोपण को बढ़ावा देना
प्रश्न-उत्तराखंड राज्य के किस जिले में महिलाओं की साक्षरता सबसे अधिक है? 78.25% देहरादून
प्रश्न-उत्तराखंड राज्य के किस जिले में पुरुषों की साक्षरता सबसे अधिक है? रुद्रप्रयाग 93.9%
प्रश्न-ब्रिटिश हुकूमत के समय उत्तर प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी किसे बनाया गया था? नैनीताल
प्रश्न-उत्तरकाशी शहर का पुराना नाम क्या था? बाड़ाहाट
uttarakhand gk in hindi
उत्तराखंड में स्थित महत्वपूर्ण दर्रे
- नीति दर्रा
- लिपुलेख दर्रा
- लंपि या धूरा दर्रा
- बाराहोती दर्रा
उत्तराखंड के प्रमुख नृत्य
खड़िया नृत्य, सरों नृत्य, हारून नृत्य, दांडी नृत्य, लांगवीर नृत्य, चोंफला नृत्य, झुमेलो नृत्य, चांचरी नृत्य, पांडव नृत्य, मुखोठा नृत्य, छोलिया नृत्य आदि
उत्तराखण्ड के जिले
उत्तराखंड में कुल 13 जिले हैं जो मुख्य रूप से दो क्षेत्र में बंटे हुए हैं पहला क्षेत्र गढ़वाल एवं दूसरा कुमाऊं है।
- गढ़वाल क्षेत्र के अंतर्गत-देहरादून,चमोली, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग एवं उत्तरकाशी
- कुमाऊं क्षेत्र के अंतर्गत-अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, उधम सिंह नगर एवं नैनीताल
उत्तराखंड के पर्यटन स्थल
- मसूरी
- ऋषिकेश
- रानीखेत
- भीमताल
- फूलों की घाटी
- सातताल
- देहरादून
- कौसानी आदि
प्रमुख तीर्थ स्थल
- गंगोत्री
- यमुनोत्री
- बद्रीनाथ
- केदारनाथ
उत्तराखंड के प्रमुख बांध
- टिहरी बांध- भागीरथी नदी
- कोटेश्वर बांध -भागीरथी नदी
- लखवार वयासी बांध -व्यास नदी
उत्तराखंड के राष्ट्रीय उद्यान एवं वन
- राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
- गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान
- जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क नैनीताल
- चमोली स्थित फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान
- नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान
निष्कर्षः uttarakhand gk
आशा करते हैं कि आपको uttarakhand gk in hindi से सम्बन्धित जानकारी अच्छी लगी होगी। यह प्रश्न आपकी परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुये दिये गये हैं। इन्हें पढ़कर अपना ज्ञानवर्धन करें और अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें। धन्यवाद…
आवश्यक जानकारी इन्हें जरूर पढ़ें-