UP Police Constable Hindi Practice Set । यूपी पुलिस हिंदी प्रैक्टिस सेट

UP Police Hindi Practice Test- हेल्लो दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम में हम आपके लिये Up Police Constable की भर्ती परीक्षा में UP Police Hindi Practice test के लिए एक Practice Test उपलब्ध करा रहे हैं। नीचे दिये गये up police constable hindi practice set को अच्छे से हल करें। यह टेस्ट पेपर आपके दिये में घी डालने का कार्य करेगा, जिससे आपकी तैयारी काफी अच्छी हो सकती है। इसमें up police hindi के बहुत अच्छे प्रश्नों कों सेलेक्ट करके रखा गया। जो आपकी तैयारी को मजबूत करेंगे।

अतः आपसे अनुरोध है कि इमानदारी से इस UP Police Hindi Online Test को 15 मिनट का स्टाप वाच टाइम लगाकर प्रैक्टिस करें। फिर अपना रिजल्ट जाँचने के लिए नीचे दी गई उत्तरमाला(Answer Seat) से मिला कर जाँच करें। अब आप देखेंगे की आपकी यूपी पुलिस हिंदी विषय में आपकी पकड़ कितनी अच्छी है। अतः आगामी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए ऐसे ही अन्य UP Police Constable Hindi Practice Set समय-समय पर लाते रहेंगे। इसके लिए आप हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहें।

UP Police Hindi Test – UP Police Hindi Practice Set – UP Police Hindi Quiz

प्रश्न 01-हिंदी का पहला समाचार पत्र कौन सा है?

A.इतिहास तिमिर नाशक

B.बनारस अखबार

C.हरिश्चंद्र मैगजीन

D.उदंत मार्तंड

प्रश्न 02-Modern vernacular literature of Hindustan किसके द्वारा लिखा गया है?

A.गार्सा द तासी

B.धीरेंद्र वर्मा

C.जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन

D.सुमित कुमार चटर्जी

प्रश्न 03-गोस्वामी तुलसीदास जी का निधन बनारस के कौन से घाट पर हुआ था?

A.दशाश्वमेध घाट

B.रामघाट

C.मणिकर्णिका घाट

D.अस्सी घाट

प्रश्न 04-सूफी संतों की शैली इनमें से कौन सी है?

A.गजल

B.तर्जुमा

C.मसनवी

D.मर्सिया

प्रश्न 05-महावीर प्रसाद द्विवेदी द्वारा आदिकाल को क्या कहा गया है?

A.आदिकाल

B.चारण काल

C.बीजवपनकाल

D.वीरगाथा काल

प्रश्न 06-निम्नलिखित में से सरस्वती पत्रिका के संपादक कौन थे?

A.भारतेंदु हरिश्चंद्र

B.बालमुकुंद गुप्त

C.सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

D.महावीर प्रसाद द्विवेदी

प्रश्न 07-हिंदी साहित्य में आदिकाल को चारण काल की संज्ञा किसने दी?

A.ग्रियर्सन

B.हजारी प्रसाद द्विवेदी जी

C.मोहन अवस्थी

D.शुक्ल जी

प्रश्न 08-हिंदी साहित्य के किस काल में पृथ्वीराज रासो लिखी गई थी?

A.भक्ति काल में

B.आदिकाल में

C.रीतिकाल में

D.आधुनिक काल में

प्रश्न 09-निम्नलिखित में से किसके द्वारा कामायनी की रचना की गई है?

A.रामनरेश त्रिपाठी

B.रामधारी सिंह दिनकर

C.मैथिली शरण गुप्त

D.जयशंकर प्रसाद

प्रश्न 10-निम्नलिखित में से किसको आधुनिक हिंदी गद्य का जन्मदाता कहा जाता है?

A.जयशंकर प्रसाद

B.गंग कवि

C.भारतेंदु हरिश्चंद्र

D.अमीर खुसरो

प्रश्न 11-इनमें से कौन सी रचना तुलसीदास जी द्वारा नहीं की गई है?

A.भक्तमाल

B.गीतावली

C.रामचरितमानस

D.श्री कृष्ण गीतावली

प्रश्न 12-निम्नलिखित में से किस काल को वीरगाथा काल के नाम से भी जाना जाता है?

A.आधुनिक काल

B.भक्ति काल

C.रीतिकाल

D.आदिकाल

प्रश्न 13-इनमें से करुणालय के रचनाकार कौन है?

A.भारतेंदु हरिश्चंद्र

B.जयशंकर प्रसाद

C.सुमित्रानंदन पंत

D.माखनलाल चतुर्वेदी

प्रश्न 14-साहित्य अकादमी पुरस्कार निम्नलिखित में से किस रचनाकार को नहीं प्राप्त हुआ है?

A.भारतेंदु हरिश्चंद्र

B.रामधारी सिंह दिनकर

C.माखनलाल चतुर्वेदी

D.सुमित्रानंदन पंत

प्रश्न 15-निम्नलिखित में से किसकी रचना छायावादी युग में की गई?

A.प्रेम सरोवर

B.लोकायतन

C.प्रिय प्रवास

D.काव्य निर्णय

UP Police Constable Practice Set

प्रश्न 16-आधुनिक काल के किस युग से मैथिली शरण गुप्त का संबंध है?

A.शुक्ल युग

B.छायावादोत्तर युग

C.छायावादी युग

D.द्विवेदी युग

प्रश्न 17-निम्नलिखित में से भारत के पहले राष्ट्र में कवि कौन हैं?

A.जगदीश चंद्र

B.हरिशंकर परसाई

C.मैथिलीशरण गुप्त

D.सुभद्रा कुमारी चौहान

प्रश्न 18-तद्भव पत्रिका का संपादन किसके द्वारा किया गया?

A.अखिलेश

B.विश्वनाथ प्रसाद तिवारी

C.हरे प्रकाश उपाध्याय

D.लीलाधर जगूड़ी

प्रश्न 19-संत कबीरदास को भक्तिकाल के किस धारा का कवि माना जाता है?

A.कृष्ण काव्य धारा

B.प्रेम काव्य धारा

C.संत काव्य धारा

D.राम काव्य धारा

प्रश्न 20-अमृत और विष निम्नलिखित में से किसकी रचना है?

A.अब्दुल बिस्मिल्लाह खान

B.सुमित्रानंदन पंत

C.अमृतलाल नागर

D.केदारनाथ अग्रवाल

प्रश्न 21-इनमें से किस रचनाकार द्वारा तोड़ती पत्थर नामक कविता की रचना की गई?

A.माखनलाल चतुर्वेदी

B.सुभद्रा कुमारी चौहान

C.सूर्यकांत त्रिपाठी जी निराला

D.महादेवी वर्मा

प्रश्न 22-बैताल पच्चीसी नामक रचना इनमें से किसके द्वारा की गई है?

A.लल्लू लाल

B.नाभादास

C.सदल मिश्र

D.सूरति मिश्र

प्रश्न 23-इनमें से किस रचना के लिए रामधारी सिंह दिनकर को भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ?

A.उर्वशी

B.परशुराम की प्रतीक्षा

C.कुरुक्षेत्र

D.रश्मिरथी

प्रश्न 24-निम्नलिखित पंक्तियों किस रचनाकार द्वारा रची गई हैं?

मुझे तोड़ लेना वनमाली उसे पथ पर तुम देना फेंक। मातृ भूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जावें वीर अनेक।।

A.सत्यनारायण पांडे

B.माखनलाल चतुर्वेदी

C.सोहनलाल द्विवेदी

D.बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’

प्रश्न 25-श्रद्धा नामक नायिका जयशंकर प्रसाद की किस प्रसिद्ध कृति मे है?

A.स्कंद गुप्त

B.ध्रुवस्वामिनी

C.चंद्रगुप्त

D.कामायनी

प्रश्न 26-जनमेजय का नागयज्ञ नामक रचना के रचनाकार कौन हैं?

A.गोविंद बल्लभ पंत

B.लक्ष्मी नारायण लाल

C.सेठ गोविंद दास

D.जयशंकर प्रसाद

प्रश्न 27-हिमालय के आंगन में उसे प्रथम किरणों का दे उपहार। उषा ने हंस अभिवादन किया और पहनाया हीरे का हार।

उपरोक्त पंक्तियों किसके द्वारा रचित हैं?

A.माखनलाल चतुर्वेदी

B.जयशंकर प्रसाद

C.रामधारी सिंह दिनकर

D.मैथिलीशरण गुप्त

UP Police Constable Hindi Practice Set
UP Police Constable Hindi Practice Set

UP Police Constable Hindi Practice Set 2024

प्रश्न 28-प्रगतिवाद उपयोगितावाद का दूसरा नाम है यह कथन निम्नलिखित में से किसका है?

A.सुमित्रानंदन पंत

B.रामविलास शर्मा

C.प्रेमचंद

D.नंद दुलारे बाजपेई

प्रश्न 29-निम्नलिखित में से हिंदी के पहले गद्यकार कौन हैं?

A.भारतेंदु हरिश्चंद्र

B.बालकृष्ण भट्ट

C.राजा शिवप्रसाद ‘सितारे हिंद’,,,

D.लल्लू लाल

प्रश्न 30-अपभ्रंश में कृष्ण भक्ति काव्य के प्रणेता कौन हैं?

A.स्वयंभू

B.हरि भद्र सूरि

C.पुष्प दंत

D.सालिभद्र सूरि

प्रश्न 31-आंचलिक रचनाएं निम्न में से किस क्षेत्र विशेष से संबंधित होती हैं?

A.क्षेत्र विशेष से

B.लोक विशेष से

C.देश विशेष से

D.जाति विशेष से

प्रश्न 32-इनमें से किस कवि ने कविताओं को छंदों की परिधि से मुक्त किया था?

A.जयशंकर प्रसाद

B.सुमित्रानंदन पंत

C.सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

D.महादेवी वर्मा

प्रश्न 33-आधुनिक हिंदी गद्य का जन्मदाता कैसे माना जाता है?

A.भारतेंदु हरिश्चंद्र

B.अमीर खुसरो

C.जयशंकर प्रसाद

D.गंग कवि

प्रश्न 34-निम्नलिखित कवियों में से कौन ज्ञानाश्रयी शाखा के कवि हैं?

A.मलिक मोहम्मद जायसी

B.रहीम दास

C.कबीरदास

D.तुलसीदास

प्रश्न 35-मैथिली शरण गुप्त आधुनिक काल के किस युग से संबंधित हैं?

A.द्विवेदी युग

B.शुक्ल युग

C.छायावादी युग

D.छायावादोत्तर युग

UP Police Constable Hindi Practice Set

प्रश्न 36-उत्तर मध्यकाल को दूसरे किस अन्य नाम से जाना जाता है?

A.श्रृंगार काल

B.अलंकृत काल

C.रीतिकाल

D.इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 37-आचार्य रामचंद्र शुक्ल द्वारा हिंदी साहित्य के आरंभिक काल को क्या कहा गया है?

A.सिद्ध सामंत काल

B.वीरगाथा काल

C.आदिकाल

D.चारण काल

प्रश्न 38-हिंदी प्रदीप नामक पत्रिका का संपादन इनमें से किसके द्वारा किया गया था?

A.लाला भगवान दीन

B.अंबिका दत्त व्यास

C.राधा कृष्ण गोस्वामी

D.बालकृष्ण भट्ट

निष्कर्ष- UP Police Constable Hindi Practice Set

आशा करते हैं कि आपको यह UP Police Constable Hindi Practice Set अच्छा लगा होगा। आगे भी ऐसे प्रैक्टिस टेस्ट लाते रहेंगे। हिन्दी के अलावा अन्य सभी विषयों के प्रैक्टिस टेस्ट लाने वाले हैं। इसके लिए थोड़ा आपको इन्तजार करना पड़ सकता है। किसी भी तरह की त्रुटि या विचार के लिये आपके कमेंट का हमे इन्तजार रहेगा। यदि आपका कोई सुझाव हो तो भी हमें शेयर करें। धन्यवाद…

ये भी पढ़ें-

उत्तरमाल-  

1. (D) 2. (C) 3. (D) 4. (C) 5. (C) 6. (D) 7. (A) 8. (B) 9. (D) 10. (C)
11. (A) 12. (D) 13. (B) 14. (A) 15. (B) 16. (D) 17. (C) 18. (A) 19. (C) 20. (C)
21. (C) 22. (D) 23. (A) 24. (B) 25. (D) 26. (D) 27. (B) 28. (D) 29. (C) 30. (C)
31. (A) 32. (C) 33. (A) 34. (C) 35. (A) 36. (C) 37. (B) 38. (D)

Leave a comment