100+ Rajasthan gk Question in Hindi । राजस्थान सामान्य ज्ञान

Rajasthan GK question in Hindiवर्तमान समय में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए राजस्थान एक महत्वपूर्ण विषय है। विभिन्न परीक्षाओं जैसे राजस्थान पीएससी राजस्थान पुलिस पंचायत नर्ड आदि परीक्षा में Rajasthan GK question in Hindi से प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं।

राजस्थान क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य है, राजस्थान राज्य संस्कृति और परंपराओं में बहुत ही समृद्ध है, जो अन्य भारतीय राज्यों में बहुत कम देखने को मिलता है। इस प्रक्रिया राज्य भारतीयों और विदेशी नागरिकों के लिए पर्यटन का प्रसिद्ध आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस प्रकार प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ आपके जनरल नॉलेज को भी बढ़ाने के लिए हम राजस्थान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण Rajasthan GK in Hindi के प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं।इन Rajasthan GK, Rajasthan GK questions in Hindi को पढ़कर अपने ज्ञान की वृद्धि करें।

Rajasthan gk Question in Hindi राजस्थान सामान्य ज्ञान

  • राजस्थान की सीमा का विस्तार पूर्व से पश्चिम तक कितने किलोमीटर है? -869 किलोमीटर
  • राजस्थान का वह कौन सा शहर है जो कर्क रेखा के सबसे निकट स्थित है? -बांसवाड़ा
  • क्षेत्रफल के मामले में राजस्थान का स्थान देश में कौन सा है? – प्रथम
  • राजस्थान की सबसे पास स्थित बंदरगाह का नाम बताइए? -कांडला बंदरगाह गुजरात
  • राजस्थान के किस जिले में 21 जून को सूर्य की किरणें सीधी पड़ती है?– बांसवाड़ा
  • राजस्थान का उत्तर से दक्षिण तक सीमा का विस्तार कितना है? -826 किलोमीटर
  • राजस्थान के किन-किन जिलों से कर्क रेखा गुजरती है? –बांसवाड़ा और डूंगरपुर
  • राजस्थान शब्द का प्रयोग सबसे पहले किस व्यक्ति ने किया था? -कर्नल जेम्स टॉड
  • ,,,,,,,,,, अंग्रेजों के अधीन राजस्थान का पुराना नाम था। -राजपूताना
  • एनला एंड एंटीफिक्टीज ऑफ़ राजस्थान पुस्तक के लेखक कौन हैं? -जेम्स टॉड

Rajasthan gk महत्वपूर्ण प्रश्न

  • भारत के लगभग कितने प्रतिशत भू भाग पर राजस्थान का विस्तार है? -10.4% भाग पर
  • कौन सी काल्पनिक रेखा राजस्थान के दक्षिणी भाग से होकर गुजरती है? -कर्क रेखा
  • वह तहसील कौन सी है जो राजस्थान के दक्षिणतम बिंदु में स्थित है? -कुशलगढ़
  • उस विद्वान का नाम बताइए जिसने पहली बार सन 1800 ईस्वी में वर्तमान राजस्थान क्षेत्र के लिए राजपूताना नाम का उपयोग किया था? -जॉर्ज थॉमस
  • पृथ्वी पर दिन-रात होने की प्रक्रिया का मुख्य कारण क्या है? -पृथ्वी की परिभ्रमण गति के कारण
  • राजस्थान का जयपुर शहर कितने डिग्री देशांतर पर स्थित है? 76 डिग्री पूर्वी देशांतर पर राजस्थान के पश्चिमी जिले का नाम बताइए? -जैसलमेर
  • राजस्थान राज्य में सूर्योदय एवं सूर्यास्त सबसे पहले कहां होता है? -धौलपुर
  • राजस्थान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? -30 मार्च को
  • राजस्थान के मैप पर कौन सा स्थान सुदूर दक्षिण में स्थित है? -राजसमंद

Rajasthan gk quiz

  • क्षेत्रफल के आधार पर कौन सा राज्य राजस्थान के बाद सबसे बड़ा राज्य है? -मध्य प्रदेश
  • राजस्थान राज्य कौन से देश से 5 गुना बड़ा है? -श्रीलंका
  • राजस्थान की असली सीमा कितने किलोमीटर लंबी है? -5920 किलोमीटर
  • राजस्थान का क्षेत्रफल कौन से देश के क्षेत्रफल के बराबर है? -जापान
  • राजस्थान शब्द का प्रयोग किस ग्रंथ में किया गया है? -राजरूपक एवं मुहणोत नैंणसी की ख्यात
  • राजस्थान राज्य का इकलौता स्टॉक एक्सचेंज किस शहर में स्थित है? -जयपुर शहर में
  • राजस्थान का प्रवेश द्वार के नाम से किस शहर को जाना जाता है? -भरतपुर
  • देश का पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण किस स्थान पर किया गया था? -पोखरण जैसलमेर
  • राजस्थान में त्योहारों की शुरुआत श्रावणी तीज से की जाती है और अंत कहां से होता है? -गणगौर
  • राजस्थान में अक्षय तृतीया का त्यौहार कब मनाया जाता है? -वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया को
  • कजली तीज का त्यौहार किस स्थान पर मनाया जाता है? -बूंदी
  • राजस्थान में ईसर -ईसरी की पूजा किस त्यौहार के उपलक्ष में की जाती है? -गणगौर

Rajasthan gk Question

  • राजस्थान में बछ बारस का त्यौहार कब मनाया जाता है? –हिन्दी महीना भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की द्वादशी
  • राजस्थान के किस जिले को होली के अवसर पर,इलोजी की सवारी, के लिए जाना जाता है? -बाड़मेर
  • राजस्थान की किस शहर में पंजाब शाह का उर्स मनाया जाता है? -अजमेर
  • राजस्थान राज्य का कौन सा स्थान पत्थर मार होली के लिए प्रसिद्ध है? -बाड़मेर
  • राजस्थान में भी जनजाति के मध्य मनाया जाने वाला प्रमुख त्यौहार कौन सा है? -बनेश्वर
  • मेला सुगंध दशमी पर्व किस धर्म से संबंध रखता है? -जैन धर्म से
  • राजस्थान के किस स्थान पर हिंडोला महोत्सव मनाया जाता है? -पुष्कर में
  • बकरीद को किस अन्य नाम से जाना जाता है? -ईद उल जुहा
  • खेजड़ी वृक्ष की पूजा राजस्थान में किस पर्व में की जाती है? -दशहरा में
  • गुड़ी पड़वा का त्यौहार राजस्थान में …………..को मनाया जाता है? -चैत्र शुक्ल एकम
  • राजस्थान के कौन-कौन से जिले हैं जो पर्यटन के डेजर्ट सर्किट का मुख्य भाग है? -जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर
  • अंबिका माता मंदिर कहां पर स्थित है? -जगत, उदयपुर
  • तिलवाड़ा का मल्लीनाथ मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है? -लूनी नदी
  • राजस्थान में मुख्य पर्यटन सर्किट की संख्या कितनी है? -9
Rajasthan gk Question in Hindi
Rajasthan gk Question in Hindi

Rajasthan gk in Hindi

  • राजस्थान में पर्यटन को उद्योग का दर्जा किस वर्ष दिया गया? -सन 1989
  • राजस्थान पर्यटन नीति 2020 कब लागू की गई थी? -9 सितंबर सन 2020
  • बुद्ध जोहड़ गुरुद्वारा राजस्थान की किस स्थान पर स्थित है? -श्री गंगानगर में
  • आईकॉनिक पर्यटन स्थल विकास योजना में राजस्थान के किस केले को सम्मिलित किया गया है? –आमेर किला
  • त्रिपुरा सुंदरी का मंदिर किस स्थान पर स्थित है? -तलवाड़ा (बांसवाड़ा)
  • उदयपुर में सहेलियों की बड़ी का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था? -महाराणा संग्राम सिंह द्वारा
  • राजस्थान इकोटूरिज्म पॉलिसी कब लागू की गई थी? -सन 2021 में
  • पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राजस्थान में हाथी गांव कहां पर स्थापित किया गया था? -कुंडा गांव (कूकस)
  • राजस्थान में 33 करोड़ देवी देवताओं की शक्ल कहां पर स्थित है? -मंडोर में

Rajasthan gk Quiz in Hindi

  • युद्ध संग्रहालय की स्थापना राजस्थान के किस जिले में की गई है? -जैसलमेर अगस्त 2015
  • गुड़ियाओं का संग्रहालय राजस्थान के किस शहर में स्थित है? -जयपुर में
  • यूनेस्को द्वारा राजस्थान के कितने किलो को विश्व धरोहर सूची में सम्मिलित किया गया है? -6
  • ढूंढलोद किस लिए प्रसिद्ध है? -हवेलिया एवं परंपरागत सुंदर इमारत के लिए
  • अल्बर्ट म्यूजियम की स्थापना राजस्थान के किस शहर में किस शासक द्वारा की गई थी? -जयपुर में राजा सवाई राम सिंह द्वितीय द्वारा
  • लोक कला मंदिर राजस्थान के किस शहर में स्थित है? -उदयपुर में
  • सूर्य मंदिर, सचिया माता मंदिर, हरिहर मंदिर कहां पर स्थित है? -ओसियां में
  • जैसलमेर का किला किस दूसरे नाम से जाना जाता है? -सोनारगढ़
  • उस मंदिर का नाम बताइए जिसे खाबो का अजायब घर भी कहा जाता है? -जैन मंदिर रणकपुर
  • राजस्थान के किस शहर को बावड़ियों का शहर भी कहा जाता है?-बूंदी
  • राजस्थान के उस जिले का नाम बताइए जिसे छोटी खांसी के नाम से भी जाना जाता है? -बूंदी
  • जयपुर शहर को किस वर्ष यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थलों में सम्मिलित किया गया है? -सन 2019

rajasthan gk pdf राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf

राजस्थान के प्रमुख ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल-(Rajasthan GK)

क्रम संख्या दर्शनीय स्थल स्थान
1.        हवामहल जयपुर
2.        जंतर मंतर जयपुर
3.        विजय स्तंभ चित्तौड़
4.        कीर्ति स्तंभ चित्तौड़
5.        सूर्य मंदिर झालावाड़
6.        ढाई दिन का झोपड़ा अजमेर
7.        बिड़ला तारामंडल जयपुर
8.        रानी जी की बावड़ी बूँदी
9.        चौरासी खम्भों की छतरी बूँदी
10.    जल महल जयपुर
11.    ब्रम्भा मंदिर पुष्कर
12.    आमेर किला जयपुर
13.    रानी पद्मिनी महल चित्तौड़गढ़
14.    खाटू श्यामजी का मन्दिर खाटू गाँव सीकर
15.    दिलवाड़ा जैन मन्दिर माउंट आबू

Rajasthan gk Question in Hindi

राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

  • सुवर्णगिरी के नाम से प्रसिद्ध जिला कौन सा है? जालौर
  • राजस्थान की किस जगह को राजपूतानों का सबसे बड़ा लिविंग फोर्ट कहा जाता है? चित्तौड़
  • यह एक ऐसा किला है जिसका दरवाजा कोई आक्रमणकारी नहीं खोल सका। यह कथन राजस्थान के किस किले के बारे में कहां गया है वह किसके द्वारा कहा गया? यह कथन हसन निजामी द्वारा जालौर के किले के बारे में कहा गया।
  • नागपली, नुसरत, गजक और गुब्बारा किसके नाम है? उपरोक्त सभी जोधपुर दुर्ग के तोपों के नाम हैं।
  • मीराबाई ने अपने जीवन के अंतिम समय को किस स्थान पर बिताया था? द्वारिका में
  • भारत में सबसे पहले सन 1833 ईस्वी में किस राज्य द्वारा कन्या वध को अवैध बताया गया? राजस्थान (कोटा)
  • राजस्थान की कौन सी जनजाति में मेलों में अपना जीवनसाथी चुनने की परंपरा प्रचलित है? गरासिया
  • सांपों को पकड़ने का मुख्य व्यवसाय राजस्थान की किस जनजाति में पाया जाता है? कालबेलिया

राजस्थान के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान और वन्य जीव अभ्यारण । National Parks and Wildlife Sanctuaries of Rajasthan in Hindi

राष्ट्रीय उद्यान और वन्य जीव अभ्यारण स्थान स्थापना वर्ष
राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान सवाई माधोपुर 1980
सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान अलवर 1982
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भरतपुर 1981
राष्ट्रीय मरू उद्यान जैसलमेर-बाड़मेर 1992
रामसागर वन्य जीव अभ्यारण धोलपुर 1955
मुकंदरा हिल्स डर्रा राष्ट्रीय उद्यान कोटा 2006
जवाहर सागर कोटा 1975
कुंभलगढ़ पाली उदयपुर राजसमंद 1971
सीता माता चित्तौड़गढ़-उदयपुर 1979
राष्ट्रीय घड़ियाल अभ्यारण कोटा सवाई माधोपुर बूंदी धौलपुर करौली बूंदी 1979
नाहरगढ़ जयपुर 1980
राष्ट्रीय मरू उद्यान जैसलमेर-बाड़मेर 1980
रामगढ़ विषधारी बूंदी 1982
कैसरबाग जीव अभ्यारण धौलपुर 1955
वन विहार धौलपुर 1955
जयसमंद उदयपुर 1955
दर्रा कोटा झालावाड़ 1955
माउंट आबू सिरोही 1960
ताल छापर चुरू 1971

 

राजस्थान की प्रमुख नदियां। Rajasthan Ki Nadiya 

राजस्थान की प्रमुख नदियों के नाम इस प्रकार हैं–

  • चंबल नदी
  • बनास नदी
  • बाढ़ गंगा नदी
  • काली सिंध नदी
  • मेज नदी
  • पार्वती नदी
  • साबरमती नदी
  • माही नदी
  • घग्गर नदी
  • सभी नदी
  • कटली नदी
  • काकानी अथवा का कन्हैया नदी
  • वह अपनी या ब्राह्मणी नदी
  • लूनी नदी

राजस्थान के बांध । Important Dams of Rajasthan 

राजस्थान के प्रमुख बांध इस प्रकार हैं,,,,

  • बरेठा बांध
  • जमवाय बांध
  • गांधी सागर बांध
  • कोटा बैराज बांध
  • राणा प्रताप सागर बांध
  • तोड़ी सागर बांध
  • सीकरी बांध
  • लालपुर बांध
  • नंद समंद बांध
  • मोती झील बांध
  • नारायण सागर बांध
  • जाखम बांध
  • पांचना बांध
  • बाकली बांध
  • औराई बांध
  • बीसलपुर बांध
  • अजान बांध

Rajasthan gk Question in Hindi-निष्कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको Rajasthan GK, Rajasthan GK question in Hindi ब्लॉग के द्वारा राजस्थान के बारे में जानकारी प्राप्त करने और अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में करने में बहुत सहायता मिली होगी। यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें। इसी प्रकार अन्य रोचक ज्ञानवर्धक और आकर्षक पोस्ट पढ़ने के लिए GKinhindis.com के साथ जुड़े रहे।

Read More–

Leave a comment