Budget 2024 in Hindi । केंद्रीय बजट 2024 की मुख्य बातें

Budget 2024 in Hindi – भारत में तीसरी बार मोदी सरकार आने के बाद पहला आम बजट जारी कर दिया गया है। इसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा संसद में पेश किया गया है, निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्री के रूप में लगातार सात बार Budget 2024 in Hindi बजट पेश किया है। इस बजट के अंतर्गत अलग-अलग सेक्टरों के लिए कई सारी घोषणाएं की गई है।

इसके साथ-साथ कई चीज़ें ऐसे भी हैं जिसे खरीदने पर आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ सकती है वहीं कई ऐसे भी चीज है जिन्हें खरीदने पर उन्हें राहत मिल सकती है। इसके साथ ही लोगों के आय के अनुसार भी सरकार को टैक्स भुगतान करना होता है जिसका दरें भी इस बजट में जारी किया गया है। आपको बता दे की सरकार ने कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी काम कर दी है, यहां तक की कैंसर की दवाइयां को शुल्क मुफ्त कर दिया है।

तो आइये इस लेख budget 2024 in hindi के द्वारा हम जानते हैं कि बजट आने के बाद कौन-कौन से सामान महंगे और सस्ते हुए हैं और साथ ही बजट के अंतर्गत कौन-कौन से सेक्टर में क्या-क्या घोषणा की गई है? इसके साथ ही इस लेख में हम आपको यह भी बताएंगे कि कितने पैसे कमाने वाले लोगों को सरकार को कितने टैक्स देने होंगे। तो तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद जारी की गई बजट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें।

Budget 2024 in Hindi – तीसरी बार सरकार बनने पर सीतारमण ने मोदी सरकार को कहा ‘ऐतिहासिक’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट संसद में पेश किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनना ऐतिहासिक है और देश की जनता ने सरकार पर भरोसा दिखाया है। वैश्विक परिस्थितियों का महंगाई पर असर पड़ा है, लेकिन भारत में महंगाई नियंत्रण में है और ये 4% के दायरे में है।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले बजट में हमने गरीब, महिलाएं, युवा और किसानों पर फोकस किया था। भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है और यह बजट भी इन पर केंद्रित है। हमारा जोर कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने पर है क्योंकि यह विकसित भारत के लिए पहली प्राथमिकता है।

उन्होंने सरकार की 9 प्रमुख प्राथमिकताओं को गिनाया, जिनमें शामिल हैं:

  1. कृषि क्षेत्र का विकास
  2. शहरी विकास
  3. रोजगार और कौशल विकास
  4. कृषि अनुसंधान
  5. ऊर्जा सुरक्षा
  6. नवाचार (Innovation)
  7. अनुसंधान (Research)
  8. विकास (Growth)
  9. अगली पीढ़ी के सुधार

ये सभी प्राथमिकताएँ देश के विकास और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण हैं।

सोने और चांदी के भाव में आएगी गिरावट

बजट 2024-25 के अंदर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान करते हुए यह बताया है कि कैंसर की दवाई सस्ती होगी। इसके साथ ही मोबाइल और मोबाइल चार्ज समेत अन्य उपकरणों पर भी एबीसीडी 15% तक घटाई गई है। इन सब के साथ-साथ सोने और चांदी पर लगने वाला कस्टम ड्यूटी को भी घटकर अक्षय प्रतिशत कर दिया गया है। इससे सोने और चांदी की कीमतों गिरावट होगी। इसके अलावा फुटवियर और लीटर पर कस्टम ड्यूटी भी घटाई गई है। वहीं इसके अलावा टेलीकॉम उपकरण पर कस्टम ड्यूटी को 15% तक बढ़ा दिया गया है।

बजट से क्या हुआ सस्ता।

  • एक्सरे ट्यूब
  • कैंसर की दवाएं
  • सोना-चांदी सस्ता
  • मोबाइल-चार्जर
  • इंपोर्टेड ज्वैलरी
  • मछली का भोजन
  • प्लेटिनम ज्वैलरी
  • चमड़े से बनी वस्तुएं
  • पीवीसी फ्लेक्स बैनर
  • रसायन पेट्रोकेमिकल

बजट से क्या हुआ महंगा।

  • सुपारी
  • सोलर ग्लास
  • टेलिकॉम उपकरण
  • प्लास्टिक प्रोडक्ट्स
  • लैबोरेट्री केमिकल्स

बजट से किन सेक्टरों को हुआ है फायदा

2024 का बजट कई क्षेत्रों पर ध्यान देता है। इसमें आयकर दरें वही रखी गई हैं, लेकिन कम आय वाले लोगों को कुछ छूट दी गई है। बजट में बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवाओं, विमानन, हरित ऊर्जा, और रेलवे के सुधार पर जोर दिया गया है। साथ ही, यह बजट भारत के विकास और स्थिरता के लिए एक दीर्घकालिक योजना का हिस्सा है, जिसे ‘अमृत काल’ कहा गया है।

आयकर बजट 2024

साल 2024 में पेश किया गया बजट के अंतर्गत आयकर दरों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, वही ₹700000 तक की आई रखने वाले व्यक्तियों के लिए धारा 87A के तहत छूट जारी रखा गया है। वहीं वित्त साल 2009 से 2010 के लिए ₹25000 तक की कराया कर सरकार के द्वारा वापस ले ली गई है, साथ ही साथ की साल 2010 से 2011 और 2014 से 2015 के लिए ₹10000 तक की कर मांग वापस ले ली गई है। इसके चलते भारत के लगभग एक करोड़ करदाताओं को लाभ मिलने वाला है।

वित्त केंद्रीय बजट 2024

2024 का केंद्रीय बजट आर्थिक विकास पर केंद्रित है। इसमें 11.1% की वृद्धि के साथ पूंजीगत व्यय 11.11 लाख करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 25 के लिए वित्तीय घाटे का लक्ष्य 5.1% है, जिसे वित्त वर्ष 26 तक 4.5% से नीचे लाने का उद्देश्य है। कोई नया कर परिवर्तन घोषित नहीं किया गया है। बजट में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को बढ़ावा देने और वित्तीय स्वास्थ्य का प्रबंधन करने के उपाय शामिल हैं।

Budget 2024 in Hindi
Budget 2024 in Hindi

बजट 2024 – वित्तीय मुख्य बातें:

पूंजीगत व्यय:

  • वित्त वर्ष 25 के लिए1% बढ़कर 11.11 लाख करोड़ रुपये हुआ, जो GDP का 3.4% है। इसका उद्देश्य बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देना और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना है।

राजकोषीय घाटे के लक्ष्य:

  • वित्त वर्ष 25 के लिए GDP का1% निर्धारित किया गया है। इसे वित्त वर्ष 26 तक 4.5% से नीचे लाने का लक्ष्य है।
  • वित्त वर्ष 24 के लिए वित्तीय घाटा GDP का8% देखा गया।

बाज़ार उधार:

  • वित्त वर्ष 24 के लिए सकल बाजार उधार1 लाख करोड़ रुपये के लिए अनुमानित दी गई है।
  • वित्त वर्ष 25 के लिए सकल बाजार उधार13 लाख करोड़ रुपये तय किया गया है, जिसमें शुद्ध उधार 11.75 लाख करोड़ रुपये है। यह इस वर्ष के बजट अनुमान 15.43 लाख करोड़ रुपये की तुलना में कम है।
  • वित्त वर्ष 25 के लिए सांकेतिक GDP वृद्धि5% मानी गई है।

विनिवेश लक्ष्य:

  • FY25 के लिए विनिवेश लक्ष्य 50,000 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है।
  • FY24 के लिए इस लक्ष्य को घटाकर 30,000 करोड़ रुपया कर दिया गया है।

सब्सिडी:

  • वित्त वर्ष 25 के लिए प्रमुख सब्सिडी GDP का2% है, जबकि वित्त वर्ष 24 में यह 1.4% थी।
  • FY24 के लिए खाद्य सब्सिडी को97 लाख करोड़ रुपये से संशोधित कर 2.12 लाख करोड़ रुपये किया गया।
  • FY25 के लिए गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियां 79,000 करोड़ रुपये देखी गईं।

आयकर:

  • प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कराधान में कोई बदलाव नहीं किया गया।
  • 7 लाख रुपये तक की कर योग्य आय वाले व्यक्तियों के लिए धारा 87ए में छूट जारी है, जिससे उनकी कर देनदारी शून्य हो जाती है।
  • पुराने बकाया कर मांगों की निकासी से लगभग एक करोड़ करदाताओं को लाभ होगा।

इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पारिस्थितिकी तंत्र:

  • इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण और चार्जिंग बुनियादी ढांचे को समर्थन देकर EV पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत और विस्तारित किया जाएगा।

रेलवे बजट 2024

साल 2024 में पेश किया बजट के अंतर्गत रेलवे में कई प्रकार के विकास किए जाएंगे। इस बजट के अंतर्गत सरकार की कई योजनाएं हैं जिसके तहत वंदे भारत अपग्रेड शामिल है। इसके अंतर्गत वंदे भारत ट्रेन के लगभग 40000 रेल डिब्बे बनाए जाएंगे, जिससे रेलवे में काफी आराम और गति मिलेगी। इसके साथ ही तीन नई रेलवे कॉरिडोर की स्थापना की जाएगी।

हेल्थ केयर बजट 2024

इस बार की पेश की गई बजट का मुख्य उद्देश्य आयुष्मान भारत को ध्यान में रखना और बढ़ाना है, जिसके अंतर्गत सभी ASHA और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्वास्थ बीमा प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही मृत और शिशु देखभाल के लिए कई साड़ी योजनाएं चलाई जाएंगी जिससे महिलाओं और बच्चों दोनों को लाभ मिलेंगे।

विमानन बजट 2024

बजट में मौजूदा हवाई अड्डों का विस्तार जारी रखने का उल्लेख है। इसका उद्देश्य बढ़ती हवाई यातायात की मांग को पूरा करना और बेहतर संपर्क के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार करना है। इसके द्वारा इस सेक्टर को काफी लाभ पहुंचेगा, जिससे लोगों को अधिक सुविधाएं मिल पाएगी।

हरित ऊर्जा बजट 2024

बजट में छत पर सोलर योजना का प्रस्ताव दिया गया है। इसका उद्देश्य एक करोड़ लोगों को मुफ्त बिजली देना है। इस योजना से सरकार हरित ऊर्जा को बढ़ावा देना और कार्बन उत्सर्जन को कम करना चाहती है।

बुनाई विकास बजट 2024

इस बजट के अंतर्गत बुनाई विकास को काफी ज्यादा बढ़ावा देना है। इस बजट के अंतर्गत सरकार का प्लान अगले 5 सालों में लगभग 2 करोड़ घर बनवाने का है। इसके अलावा बजट के अंतर्गत मेट्रो रेल और नमो भारत को भी विस्तार किया जाएगा, जिससे कनेक्टिविटी में काफी ज्यादा सुधार आएगी।

इलेक्ट्रिक वाहन बजट 2024

सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के निर्माण और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का समर्थन करेगी। इसका उद्देश्य EV के उपयोग को बढ़ावा देना और देश की हरित विकास रणनीति को मजबूत करना है।

निष्कर्ष:

भारत में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पहली बार बजट जारी कर दिया गया है। इस बजट New budget 2024 in hindi के अंतर्गत भारत के विकास के लिए कई कदम उठाए गए हैं। साथ ही साथ कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी बधाई और घटाई भी गई है। ऐसे में अगर आप 2024 में जारी किया गया बजट के बारे में सभी जानकारी एकत्रित करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लेख को अंत तक पूरा पढ़ें। उम्मीद करता हूं कि इस लेख से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी इसे पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

इन्हें जरूर पढ़ें-

Leave a comment